भूकंप की दहशत से दो की मौत,आधिकारिक पुष्टि नहीं
फोटो:6-शव के पास रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार आ रहे भूकंप के झटके के कारण रविवार को अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. जहां दोनों मृतक के परिजन भूकंप के दहशत से मौत होने की बात कह रहे हैं, वहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं […]
फोटो:6-शव के पास रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार आ रहे भूकंप के झटके के कारण रविवार को अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. जहां दोनों मृतक के परिजन भूकंप के दहशत से मौत होने की बात कह रहे हैं, वहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. मिली जानकारी अनुसार बड़हरा निवासी 50 वर्षीय तेज नारायण यादव पिता अनूप लाल यादव शुक्रवार को दहशत से बेहोश होकर गिर गये, जिसे परिजनों ने नेपाल स्थित विराट नर्सिंग होम में भरती कराया. इलाज के दौरान ही शनिवार को आये भूकंप के झटके से सदमे में चले गये तेज नारायण यादव की रविवार सुबह मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने शव बड़हरा निवास लाया, जहां दाह संस्कार किया गया. वहीं रामघाट कोशकापुर वार्ड संख्या एक निवासी 60 वर्षीय विजेंद्र सिंह पिता रघु सिंह शनिवार शाम आये भूकंप के झटके के कारण घायल हो गये. उन्हें परिजन इलाज के लिए पूर्णिया ले गये, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से ही दोनों मृतक के परिजन भूकंप के झटके के कारण मौत होने की बात कह रहे हैं, पर नरपतगंज प्रखंड के किसी भी अधिकारी ने मामले की पुष्टि नहीं की है. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों की मौत बीमारी के कारण हुई है.