बढ़ी गरमी से सर्प दंश की घटना में इजाफा
प्रतिनिधि, फारबिसगंजमौसम में आये बदलाव व बढ़ती गरमी के कारण फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सर्प दंश की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी है. एक पखवाड़े के अंदर बड़ी संख्या में सर्पदंश के शिकार लोग इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाये गये. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एक पखवाड़ा में […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंजमौसम में आये बदलाव व बढ़ती गरमी के कारण फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सर्प दंश की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी है. एक पखवाड़े के अंदर बड़ी संख्या में सर्पदंश के शिकार लोग इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाये गये. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एक पखवाड़ा में लगभग 40 लोग सर्प दंश के शिकार हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. पीडि़त घनश्याम मंडल ढोलबज्जा, सुलेखा देवी खवासपुर, प्रमोद साह पिठौरा नरपतगंज, राजेंद्र यादव, सविता देवी तामगंज, सूरज कुमार मटियारी, सादिल हुसैन ढोलबज्जा, तारा देवी मटियारी, नीलम देवी हरिपुर, ललन मंडल, रीता देवी भागकोहेलिया सहित अन्य का इलाज किया गया. कहते हैं चिकित्सक चिकित्सक पदाधिकारी डॉ निलेश प्रधान ने बताया कि गरमी बढ़ने के कारण सर्प दंश की घटना में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि सर्पदंश का शिकार होने पर चीर फाड़ या काटना नहीं चाहिए, बल्कि सांप की पहचान करनी चाहिए. सर्प दंश वाले स्थान से ऊपर कपड़ा या रस्सी बांध देना चाहिए. इसके बाद शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए. चिकित्सकों के परामर्श से इलाज प्रारंभ करने की उन्होंने सलाह दी.