मवेशी व्यवसायियों से अपराधियों ने लूटे 75 हजार रुपये

प्रतिनिधि,भरगामाअररिया सुपौल स्टेट हाइवे पर चार सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर दो मवेशी व्यवसायी से 75 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार सभी अपराधी लगभग तीस वर्ष के थे. पीडि़त दोनों व्यवसायी अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदाहा मकियारपुर गांव के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि,भरगामाअररिया सुपौल स्टेट हाइवे पर चार सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर दो मवेशी व्यवसायी से 75 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार सभी अपराधी लगभग तीस वर्ष के थे. पीडि़त दोनों व्यवसायी अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदाहा मकियारपुर गांव के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो जुबैर पिकअप वैन नंबर बीआर 11 एफ 4514 पर मवेशी खरीद के लिए सुपौल जा रहे थे. इसी क्रम में खजुरी पुल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये और मो जुबैर से 52,800 व मो रहबर के 25,000 रुपये लूट लिया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पीडि़त व्यवसायी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है़ अपराधियोें की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version