फोटो:11-रैली में शामिल आनंद मार्गी प्रतिनिधि, अररियाआनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन के उपयोगिता प्रशिक्षण के तीसरे दिन सोमवार को शिविर के प्रशिक्षकों के प्रवचन व योगासन से प्रतिभागियों ने लाभ उठाया. योगासन प्रशिक्षक आचार्य मही देवानंद अवधूत ने मानव तनधारी को आसन करना आवश्यक बताया. उन्होंने आनंद मूर्ति जी द्वारा विशेष रूप से विभिन्न शारीरिक व्याधियों के लिए उपयुक्त आसन दिये जाने का भी जिक्र किया तथा यौगिक चिकित्सा व द्रव्य गुण के गुणों से लोगों को परिचित कराया. आनंद मार्ग के महासचिव आचार्य विकाशानंद अवधूत ने आनंद मार्ग की विभिन्न 56 शाखाओं व विभिन्न देशों में इसके मुख्यालयों व कार्यकलापों की चर्चा की. नेपाल के काठमांडू सहित क्षेत्रों में पिछले दिनों आये भूकंप में आनंद मार्ग संस्था द्वारा किये गये सहायता कैंप व राहत कार्यों की जानकारी दी गयी. सेवा धर्म मिशन प्रतिभागियों द्वारा संध्या में निकाली गयी रैली नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान लोगों के बीच धार्मिक चिंतन व धार्मिक भाव धारा का प्रचार-प्रसार किया गया. आचार्य विश्वेश्वर ने दार्शनिक व व्यावहारिक व्याख्या से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया. मुक्ति प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि शिविर का समापन विशेष आयोजन के साथ मंगलवार को हो जायेगा.
आनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन ने निकाली रैली
फोटो:11-रैली में शामिल आनंद मार्गी प्रतिनिधि, अररियाआनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन के उपयोगिता प्रशिक्षण के तीसरे दिन सोमवार को शिविर के प्रशिक्षकों के प्रवचन व योगासन से प्रतिभागियों ने लाभ उठाया. योगासन प्रशिक्षक आचार्य मही देवानंद अवधूत ने मानव तनधारी को आसन करना आवश्यक बताया. उन्होंने आनंद मूर्ति जी द्वारा विशेष रूप से विभिन्न शारीरिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement