फाईल 28, अररिया की खबरें. पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार, घायल
प्रतिनिधि, अररियाघरेलू विवाद के कारण नगर थाना क्षेत्र के बनगामा गांव में रविवार को पति ने पत्नी को धारदार हथियार से घायल कर दिया. अस्पताल में महिला मौत से जूझ रही है. जानकारी अनुसार बनगामा निवासी शमीम ने शाम को मांस लाया और पत्नी अनवारा खातून को बनाने को कहा, थोड़ी देर हो जाने के […]
प्रतिनिधि, अररियाघरेलू विवाद के कारण नगर थाना क्षेत्र के बनगामा गांव में रविवार को पति ने पत्नी को धारदार हथियार से घायल कर दिया. अस्पताल में महिला मौत से जूझ रही है. जानकारी अनुसार बनगामा निवासी शमीम ने शाम को मांस लाया और पत्नी अनवारा खातून को बनाने को कहा, थोड़ी देर हो जाने के कारण गुस्से में शमीम ने अपनी पत्नी पर हंसुआ से वार कर दिया. इससे वह घायल हो गयी. उसने इस घटना की सूचना रानीगंज के मोहिनी निवासी मो जाकिर को दी. सोमवार को जाकिर ने बनगामा पहुंच कर महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी महिला के परिजनों ने नगर थाना पुलिस को दी है.