ट्रक ने युवक को रौंदा,मौत

घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पीछा कर पुलिस ने पकड़ा अररिया: एनएच 57 पर गोढ़ी चौक व टॉल टैक्स बैरियर के बीच शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.मृतक युवक की पहचान मदर टेरेसा नगर निवासी मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 12:59 AM

घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

अररिया: एनएच 57 पर गोढ़ी चौक व टॉल टैक्स बैरियर के बीच शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

मृतक युवक की पहचान मदर टेरेसा नगर निवासी मो रफीक का पुत्र मो मिन्हाज उर्फ बबलू के रूप में की गयी. आक्रोशित लोगों ने कु छ देर के लिए यातायात भी अवरुद्ध कर दिया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक का पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख ट्रक चालक मानिकपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर नगर थाना लाया गया. इधर, घटनास्थल पर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया व अवरुद्ध यातायात को चालू कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक मिन्हाज शहर के एक कपड़ा व्यवसायी के यहां काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टॉल टैक्स बैरियर वालों ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को क्यों जाने दिया. इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश था. हालांकि नगर थाना पुलिस ने ट्रक संख्या डब्लू बी 57 ए 3484 को जब्त कर लिया. लेकिन मौके से चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version