गश्ती के दौरान वाहन दुर्घटना में घायल दारोगा की मौत
इलाज के दौरान पूर्णिया में हुई मौतपुलिस वाहन चालक सहित तीन अन्य घायल इलाजरतप्रतिनिधि,भरगामाअररिया सुपौल एनएच 327 ई पर मंगलवार की अहले सुबह रात्रि गश्ती से लौट रहे भरगामा थाना के दारोगा अनि रामजी सिंह गश्ती वाहन पलटने से घायल हो गये. इलाज के दौरान उनकी पूर्णिया में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार करीब […]
इलाज के दौरान पूर्णिया में हुई मौतपुलिस वाहन चालक सहित तीन अन्य घायल इलाजरतप्रतिनिधि,भरगामाअररिया सुपौल एनएच 327 ई पर मंगलवार की अहले सुबह रात्रि गश्ती से लौट रहे भरगामा थाना के दारोगा अनि रामजी सिंह गश्ती वाहन पलटने से घायल हो गये. इलाज के दौरान उनकी पूर्णिया में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार करीब तीन बजे भरगामा थाना के दारोगा रामजी सिंह यादव अपने थाना के तीन जवानों के साथ रात्रि गश्ती के बाद निजी बोलेरो से थाना लौट रहे थे. इसी दौरान खजुरी बाजार के समीप स्थित ईंट भट्ठा के समीप बोलेरो अनियंत्रित हो कर सड़क के नीचे पलट गयी. इसमें में वाहन पर सवार दारोगा समेत चार लोग घायल हो गये. इस घटना की सूचना भरगामा थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची भरगामा थाना पुलिस ने घायल दारोगा के अलावा हवलदार हरिवंश ठाकुर, मिथिलेश कुमार व वाहन चालक कैलाश को पीएचसी भरगामा में भरती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दारोगा रामजी सिंह यादव, हवलदार हरिवंश ठाकुर की गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया में ही इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गयी. हादसे में घायल सिपाही मिथिलेश सिंह ने बताया कि वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में चार बार पलटा, लेकिन वे पहली बार पलटने के साथ ही वाहन से फेंका गये. इसके कारण उन्हें कम चोट आयी. इसके बाद बोलेरो लगातार तीन बार पलटी. उन्होंने ही थानाध्यक्ष को हादसे की सूचना दी. दारोगा की मौत की खबर सुन कर पुलिस कर्मियों में शोक है. इधर मेजर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक दारोगा रामजी सिंह यादव भोजपुर जिला के बिहिया थाना अंतर्गत समरदह गांव के निवासी थे.