नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया ने मंगलवार की संध्या अपनी मांगों की समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने किया. बाजार समिति से निकला जुलूस चांदनी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर जिलाध्यक्ष […]
प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया ने मंगलवार की संध्या अपनी मांगों की समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने किया. बाजार समिति से निकला जुलूस चांदनी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
मौके पर जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जब तक सरकार संघ से वार्ता कर लिखित रूप से वेतनमान देने की घोषणा नहीं करेगी तब तक नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे 22 मई को शिक्षक अधिकार रैली में अपने परिवार के साथ पहुंचे. जुलूस में अजीत कुमार सिंह, मो तैयब आलम, किशोर पासवान, धर्मेंद्र ठाकुर, राजीव कुमार, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, श्याम सुंदर पासवान, अनिल भगत, रवीश कुमार यादव सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.