एएसपी राजीव रंजन को प्रशस्ति पत्र तो बॉडी गार्ड सलीम को मिला नगद इनाम
फोटो: 6- एएसपी राजीव रंजन प्रतिनिधि, अररियामक्का व्यवसायी लूट कांड के एक घंटे बाद एक अपराधी को दबोचना व पूरे मामले के उद्भेदन में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की सक्रिय भागीदारी रही है. इन्होंने साहस दिखाते हुए न केवल अपराधी को दबोचा. बल्कि दो बाइक, चार मोबाइल एक लैपटॉप भी बरामद कर लिया. एसपी […]
फोटो: 6- एएसपी राजीव रंजन प्रतिनिधि, अररियामक्का व्यवसायी लूट कांड के एक घंटे बाद एक अपराधी को दबोचना व पूरे मामले के उद्भेदन में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की सक्रिय भागीदारी रही है. इन्होंने साहस दिखाते हुए न केवल अपराधी को दबोचा. बल्कि दो बाइक, चार मोबाइल एक लैपटॉप भी बरामद कर लिया. एसपी विजय कुमार वर्मा ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देने व पुरस्कृत किये जाने को ले मुख्यालय में पत्र भेजने की बात कही. एसपी ने कहा कि एएसपी का बॉडी गार्ड मो सलीम को एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा. इसने अपराधियों से उठा पटक किया जो इसके साहस का परिचायक है.