आम सभा स्थगित, नहीं हो पाया सेविका का चयन
फोटो:3-आम सभा में उपस्थित सीडीपीओ व एलएस प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 उत्तरी बभनबिट्टा अकालीभाग में सेविका के चयन के लेकर गुरुवार को वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. मौके पर अररिया सीडीपीओ नमिता घोष, एलएस विपुला कुमारी व कार्यालय सहायक मुस्तकीम अंसारी सहित सैकड़ों […]
फोटो:3-आम सभा में उपस्थित सीडीपीओ व एलएस प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 उत्तरी बभनबिट्टा अकालीभाग में सेविका के चयन के लेकर गुरुवार को वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. मौके पर अररिया सीडीपीओ नमिता घोष, एलएस विपुला कुमारी व कार्यालय सहायक मुस्तकीम अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. जानकारी अनुसार केंद्र संख्या 39 की सेविका पद खाली है. इस केंद्र की सेविका निलोफर के शिक्षिका बन जाने के बाद सहायिका निशात प्रवीण प्रभारी ही केंद्र का संचालन कर रही थी. आमसभा के दौरान ही सहायिका पति कौशर व गांव के वसीम के बीच मारपीट हो गयी. विवाद होते देख सीडीपीओ व सुपरवाइजर ने आम सभा को स्थगित कर दिया व वहां से चले गये. इस प्रकार सेविका का चयन नहीं हो सका.