नशीली दवा के साथ एक युवक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल के रानी थाना इलाके में नेपाल सशस्त्र प्रहरी ने एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवान बुधवार की शाम तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नशीली दवा भारत से नेपाल ले जा रहे नेपाल सुनसरी मरौल तीन निवासी 33 […]
प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल के रानी थाना इलाके में नेपाल सशस्त्र प्रहरी ने एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवान बुधवार की शाम तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नशीली दवा भारत से नेपाल ले जा रहे नेपाल सुनसरी मरौल तीन निवासी 33 वर्षीय अर्जुन लिंबु को गिरफ्तार कर लिया. नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने बताया कि नेपाली नागरिक अर्जुन लिंबु अपनी मोटरसाइकिल 8 प-1441 से जोगबनी से नेपाल के ओर जा रहा था. तलाशी अभियान के क्रम में उसके पास से नशीली दवा बरामद हुई, जिसे उसने अपने पैर में बांध रखा था. जवानों ने उसे पकड़ कर इलाका प्रहरी कार्यालय रानी को सुपुर्द कर दिया, जहां से आगे की कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को भेज दिया जायेगा.