आतंकवाद व हिंसा का मुकाबला करने की ली शपथ

प्रतिनिधि, अररियासरकार के निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिलास्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद व हिंसा का विरोध करने की शपथ ली. समाहरणालय भवन में एडीएम मुनि लाल जमादार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी.अधिकारियों ने शपथ ली कि वे देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, अररियासरकार के निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिलास्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद व हिंसा का विरोध करने की शपथ ली. समाहरणालय भवन में एडीएम मुनि लाल जमादार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी.अधिकारियों ने शपथ ली कि वे देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं. सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करने की शपथ लेते हैं. इस दौरान मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सद्भाव व सूझबूझ कायम करने की भी शपथ ली. बताया गया कि इस अवसर पर डीपीओ कारी प्रसाद महतो, एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन, उत्पाद अधीक्षक, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version