छापामारी अभियान में 35 गिरफ्तार
प्रतिनिधि, अररियाअपराध अनुसंधान विभाग पटना के आदेश व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गुरुवार की रात सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें कुल 35 को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में कांडों के अभियुक्त व वारंटी शामिल है. जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दो, […]
प्रतिनिधि, अररियाअपराध अनुसंधान विभाग पटना के आदेश व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गुरुवार की रात सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें कुल 35 को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में कांडों के अभियुक्त व वारंटी शामिल है. जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दो, जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने चार, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने एक, महलगांव थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने दो, पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने तीन, बरदाहा ओपी अध्यक्ष ने एक, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने एक, सिमराहा थाना बीडी पंडित ने एक, जोगबनी थानाध्यक्ष केके मजूमदार ने दो, बथनाहा ओपी अध्यक्ष पीके प्रवीण ने दो को गिरफ्तार किया. वहीं कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने तीन, रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दो, भरगामा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने दो, घुरना थानाध्यक्ष महेश कुमार ने एक, नगर थानाध्यक्ष मो सफीउल्ला ने एक व नरपतगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने छह को गिरफ्तार किया. बताया गया कि गिरफ्तार हुए लोगों में जहां कांडों के अभियुक्त हैं वहीं वारंटी भी शामिल हैं. सभी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी बैरगाछी ओपी अध्यक्ष ने किया. लूट कांड का के फरार अभियुक्त अपराधी तुरकैली गांव के मो तौसीफ को गिरफ्तार किया.