सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी तेंदुए के हत्यारे को
तेंदुआ हत्या प्रकरणप्रतिनिधि, अररियाअररिया पुलिस एक सप्ताह बाद भी तेंदुए हत्या कांड मामले में शामिल लोगों को चिह्नित नहीं कर पायी है. जबकि वनपाल द्वारा दर्ज नगर थाना कांड संख्या 225/15 में भले ही अज्ञात ढ़ाई-तीन सौ लोगों पर तेंदुए की हत्या का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में वनपाल ने अभियुक्तों का पता लगाते […]
तेंदुआ हत्या प्रकरणप्रतिनिधि, अररियाअररिया पुलिस एक सप्ताह बाद भी तेंदुए हत्या कांड मामले में शामिल लोगों को चिह्नित नहीं कर पायी है. जबकि वनपाल द्वारा दर्ज नगर थाना कांड संख्या 225/15 में भले ही अज्ञात ढ़ाई-तीन सौ लोगों पर तेंदुए की हत्या का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में वनपाल ने अभियुक्तों का पता लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने का उल्लेख किया है. सवाल उठता है कि तेंदुए की गोली मार कर हत्या करने के बाद उसका टुकड़ा- टुकड़ा करने वाला कौन लोग थे. तेंदुए को किसने गोली मारी, गोली चलाने वाला हथियार लाइसेंसी या अवैध हथियार था, इस तरह के सवाल चर्चा में हैं. लोग यह भी सवाल उठाने लगे हैं कि क्या सब कुछ जानते हुए समय बीतने के साथ इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा. इस को लेकर भी चर्चा गरम है. हालांकि मामले को लेकर वन विभाग भी सक्रिय है कि गोली किसने मारी. इसको ले छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वनपाल हेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि विभागीय स्तर पर छानबीन कर गोली चलाने वालों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बाबत अररिया बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कुछ भी बताने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा कि छानबीन की जा रही है. दोषियों को चिह्नित करने के प्रयास में पुलिस जुटी है. बहरहाल इस बात का खुलासा कब होगा कि किसने गोली मारी. किस-किस ने तेंदुए को टुकड़े-टुकड़े किया.