अपराध नियंत्रण को ले एसपी ने की बैठक
-सीमावर्ती जिला सहित विभिन्न थानाध्यक्ष बैठक में हुए शामिल -थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय स्थापित करने का मिला निर्देशरानीगंज. अंतरजिला गिरोह पर नकेल कसने को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय के वृक्ष वाटिका परिसर स्थित विज्ञान भवन में सीमावर्ती जिला सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. एसपी विजय कुमार वर्मा की अगुआई में आयोजित बैठक में […]
-सीमावर्ती जिला सहित विभिन्न थानाध्यक्ष बैठक में हुए शामिल -थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय स्थापित करने का मिला निर्देशरानीगंज. अंतरजिला गिरोह पर नकेल कसने को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय के वृक्ष वाटिका परिसर स्थित विज्ञान भवन में सीमावर्ती जिला सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. एसपी विजय कुमार वर्मा की अगुआई में आयोजित बैठक में अंतरजिला गिरोह में शामिल अपराधियों पर निगरानी को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान अपराध नियंत्रण की दिशा में एसपी ने कनीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. मौके पर एएसपी राजीव रंजन, अररिया, फारबिसगंज के एसडीपीओ, भरगामा, बौंसी, रानीगंज, बथनाहा थानाध्यक्ष सहित सीमावर्ती जिला सुपौल व पूर्णिया के एसडीपीओ व विभिन्न थानाध्यक्ष मौजूद थे. लगभग दो घंटे तक बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर मंथन हुआ.