30 जून तक पूरा किया जायेगा दखल देहानी का काम
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रधान सचिव राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के पत्रांक 143/ सी के आधार पर अंचल में पंचायत वार ऑपरेशन दखल देहानी अभियान शिविर के माध्यम से चलाया जा रहा है. उक्त जानकारी सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार द्वारा गैर मजरूआ खास व गैर […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रधान सचिव राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के पत्रांक 143/ सी के आधार पर अंचल में पंचायत वार ऑपरेशन दखल देहानी अभियान शिविर के माध्यम से चलाया जा रहा है. उक्त जानकारी सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार द्वारा गैर मजरूआ खास व गैर मजरूआ आम भूमि क्रय नीति, भू हदबंदी तथा भूदान परचा से संबंधित आवेदन लिये जा रहे हैं. इसके तहत पूर्व में भी 238 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. पुन: 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों में 143 आवेदन स्वीकृत करने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिये गये है. कुछ में दखल-देहानी किया जा चुका है. शेष पर कार्रवाई की जा रही है. प्रखंड के कमलदाहा, सिकटिया, हरिरा, पहुंसी, जागीर परासी व कुर्साकांटा आदि पंचायतों में शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये गये हैं. 30 जून तक सभी पंचायतों में दखल दिहानी का काम पूरा किया जायेगा.