Advertisement
ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या
नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल में शनिवार की रात पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका मिरदौल निवासी गणोश साह की 22 वर्षीय पत्नी नेहा देवी थी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता व फारबिसगंज निवासी वीरेंद्र साह मिरदौल […]
नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल में शनिवार की रात पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका मिरदौल निवासी गणोश साह की 22 वर्षीय पत्नी नेहा देवी थी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता व फारबिसगंज निवासी वीरेंद्र साह मिरदौल पहुंचे. उन्होंने नरपतगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के छुपाये गये शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज वार्ड संख्या आठ निवासी वीरेंद्र साह ने अपनी पुत्री नेहा की शादी तीन वर्ष पूर्व नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल निवासी शिवशंकर साह के पुत्र गणोश साह से करायी थी. उसको डेढ़ साल का एक लड़का भी है. शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसके साथ बराबर मारपीट करता था.
नेहा के मायके वालों ने दो बार 50 -50 हजार रुपये भी दिया, पर इसके बाद और राशि मांगी जा रही थी. इसका विरोध करने पर मृतका के पति गणोश साह ने अपने परिजनों के साथ मिल कर शनिवार की रात नेहा कि गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी शव को छुपाने के लिए चार किलोमीटर पश्चिम धार की ओर जा रहे थे. इसी बीच आशंका होने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ग्रामीणों की मदद से शव छुपाने के दौरान पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी सहित अन्य भागने में सफल रहे.परिजनों की सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जा में लेकर थाना परिसर लाया, जहां पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतका के पिता वीरेंद्र साह के बयान पर आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हत्या किस परिस्थिति में हुई है इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement