जिले के अलग-अलग स्थानों पर फिर मिले दो शावक
अररिया: जिले के दो स्थानों पर तेंदुआ का बच्च पाये जाने पर एक बार फिर सनसनी फैल गयी है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ का एक बच्चा नरपतगंज प्रखंड पंजरकट्टा गांव में मिला, जहां बच्चे बिल्ली का बच्च समझ कर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की […]
अररिया: जिले के दो स्थानों पर तेंदुआ का बच्च पाये जाने पर एक बार फिर सनसनी फैल गयी है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ का एक बच्चा नरपतगंज प्रखंड पंजरकट्टा गांव में मिला, जहां बच्चे बिल्ली का बच्च समझ कर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तेंदुआ के बच्चे को कब्जे में ले कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया.
इधर प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत भटवार चंडीपुर गांव में भी रविवार को ग्रामीणों ने तेंदुआ के एक बच्चे को पकड़ा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पलासी थाना को दी. सूचना पर पहुंचे पलासी थाना के अनि अशोक कुमार सिंह भटवार ने तेंदुआ के बच्चे को अपने कब्जे में ले कर वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर राजेंद्र नाथ पाठक तेंदुआ के बच्चे को अपने साथ अररिया ले गये. बताया गया कि डीएफओ के निर्देश पर अगली कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ का बच्चा लगभग डेढ़ वर्ष का है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग दस बजे भटवार चंडीपुर गांव के समीप स्थित बांस की झाड़ी में तेंदुआ का बच्चा छिपा हुआ था. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भाग कर मनोज कुमार के जलावन घर में घुस गया. वहां से भागने के दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ लिया. हालांकि इस क्रम में तेंदुआ के बच्चे ने ध्रुव कुमार मंडल को घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.