एनएच पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग

प्रतिनिधि, भरगामाअररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर छह दिनों के अंदर हुई चार आपराधिक वारदात ने दहशत फैला दी है. राहगीर व वाहन चालक डरते हुए इस मार्ग से गुजरते हैं. उक्त बातें युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष शितांषु शेखर पिंटू ने कही़ उन्होंने पुलिस प्रशासन से एनएच पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

प्रतिनिधि, भरगामाअररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर छह दिनों के अंदर हुई चार आपराधिक वारदात ने दहशत फैला दी है. राहगीर व वाहन चालक डरते हुए इस मार्ग से गुजरते हैं. उक्त बातें युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष शितांषु शेखर पिंटू ने कही़ उन्होंने पुलिस प्रशासन से एनएच पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version