फारबिसगंज में भी हुआ पुरस्कार का वितरण
फोटो:17-एयर कूलर का इनाम मिलने पर खुश हुई राधा देवी फोटो:18-इनाम के रूप में मिल्टन फ्लैक्स लेते विजेंद्र कुमार प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रभात खबर के द्वारा स्थानीय पटेल चौक स्थित प्रियंका न्यूज एजेंसी में रविवार को न्यू इयर बंपर धमाका के तहत कार्ड स्क्रैच करो इनाम पाओ के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें […]
फोटो:17-एयर कूलर का इनाम मिलने पर खुश हुई राधा देवी फोटो:18-इनाम के रूप में मिल्टन फ्लैक्स लेते विजेंद्र कुमार प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रभात खबर के द्वारा स्थानीय पटेल चौक स्थित प्रियंका न्यूज एजेंसी में रविवार को न्यू इयर बंपर धमाका के तहत कार्ड स्क्रैच करो इनाम पाओ के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में प्रभात खबर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पाठकों ने आ कर कूपन स्क्रैच कर इनाम पाया. मौके पर स्थानीय सुलतान पोखर निवासी राधा देवी पति राकेश देव ने जब कूपन स्क्रैच किया तो उन्हें एयर कूलर मिला. मौके पर उन्होंने बताया कि वे प्रभात खबर के नियमित पाठक हैं. उमस भरी इस गरमी के मौसम में प्रभात खबर के द्वारा स्क्रैच करो इनाम पाओ कार्यक्रम में उन्हें एयर कूलर मिला है. इससे बहुत खुशी हुई है. इसके अलावा संजय चौहान रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड संख्या सात निवासी को वाटर जार, फारबिसगंज के विजेंद्र कुमार को मिल्टन फ्लैश, अंकुर कुमार को हैंड ब्लैंडर, नरपतगंज के चंदन कुमार को कॉफी मग मिला. कार्यक्रम में लगभग तीन सौ पाठकों को विभिन्न छोटे-बड़े इनाम मिले. मौके पर प्रभात खबर की ओर से सोनू कुमार, निवास कुमार, नितेश कुमार, अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.