45 लीटर देसी शराब बरामद

तस्कर हुआ फरार

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:52 PM

फोटो-6- शराब को जब्त करते पुलिस. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जयनगर के वार्ड संख्या 8 में देसी शराब की तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही छापामारी दल में अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ राज नारायण यादव, एएसआइ परवेज आलम व सशस्त्र बल के जवान के साथ बिरजू सरदार के पुत्र रामदेव सरदार के घर पर छापामारी कर एक घर से 45 लीटर देसी शराब को जब्त किया. हालांकि छापामारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर शराब कारोबारी रामदेव सरदार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया पुलिस अधीक्षक अमीत रंजन के निर्देश पर शराब कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार छापामारी जारी है. ——————————— 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार फोटो-7-पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर. सिकटी.सिकटी पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल के बरडांगा से भारतीय क्षेत्र के करिया चौक में नेपाल से शराब लेकर आ रहा है. सत्यापन के लिए पीटीसी बाबूलाल सिंह के नेतृत्व में बल के साथ के लिए निकला. उपरोक्त स्थल पर पहुंचने पर देखा कि एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति तेज़ी से करिया चौक की तरफ आ रहा है. पुलिस गाड़ी को सैदाबाद कॉलोनी में पकड़ लिया. बाइक की जांच के दौरान 30 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. वहीं बाइक चुन्ना पंडित पिता टेटन लाल पंडित निवासी गदहकाट वार्ड 8 थाना सिकटी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version