8- प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा पंचायत स्थित थरिया वकिया वार्ड संख्या 10 में रविवार की रात एक 45 वर्षीय महिला बीवी अंसरी पति स्व मंसुर आलम की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. एफएसएल की टीम को भी बुलायी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहन छानबीन जारी है. मृतक महिला के दो पुत्र व एक पुत्री है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जिसमें महिला के बेटे की पत्नी के साथ पहले हुए विवाद की भी जांच शामिल है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर मृतक महिला के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है. इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है