डीडीओ के पद से हटाया

अररिया . बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को डीडीओ के पद से हटा दिया गया है. उनके अधीन रहे चार उच्च विद्यालयों के नये डीडीओ बनाये गये हैं. बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक परवेज आलम को विभिन्न आरोपों में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निलंबित कर दिया है. इसके अलावा विद्यालय में एक शिक्षक के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:07 AM
अररिया . बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को डीडीओ के पद से हटा दिया गया है. उनके अधीन रहे चार उच्च विद्यालयों के नये डीडीओ बनाये गये हैं. बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक परवेज आलम को विभिन्न आरोपों में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा विद्यालय में एक शिक्षक के साथ हुई मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद से वे लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. श्री आलम को उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय अररिया, उच्च विद्यालय कुआड़ी, एलएस उच्च विद्यालय कुर्साकांटा, उच्च विद्यालय बरदाहा का डीडीओ का प्रभार था.

लंबी छुट्टी व निलंबित होने की स्थिति में माह मार्च 2015 से शिक्षकों का वेतन भुगतान बंद था. इसके अलावा उच्च विद्यालय सिमराहा के प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त के बाद से उस विद्यालय के डीडीओ का प्रभार किसी के पास नहीं होने से भी उक्त विद्यालय के शिक्षकों का भी वेतन भुगतान मार्च से ही लंबित था. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने डीपीओ (स्थापना) मनोज कुमार को बालिका उच्च विद्यालय अररिया के डीडीओ तथा उच्च विद्यालय बरदाहा का उच्च विद्यालय अररिया का प्रधानाध्यापक को, उच्च विद्यालय कुआड़ी व उच्च विद्यालय कुर्साकांटा का एलएस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालकृष्ण मिश्र को डीडीओ बनाया गया है. वहीं उच्च विद्यालय सिमराहा के डीडीओ के रूप में राम लाल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर सिंह को डीडीओ बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version