15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज प्रखंड के 23 पैक्सों में 45136 मतदाता करेंगे एक दिसंबर को मतदान

चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट प्रतिनिधि, परवाहा आगामी एक दिसंबर को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के 23 पैक्सों में चुनाव होना तय है. इस चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 45136 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. एक दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर बीडीओ रीतम कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 74 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें सबसे अधिक कुपाड़ी पंचायत में सात बूथ व बिस्टोरिया पंचायत में सात बूथ बनाये गये हैं. जबकि अन्य 21 पैक्स में दो-दो बूथ बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा मतदाता प्रखंड क्षेत्र के कुपाड़ी पैक्स में कुल 4442 है. जबकि सबसे कम मतदाता मझुआ पूरब पंचायत में कुल 854 होने की बात कही गयी. बीडीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने को लेकर विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर लिया गया है. जो भी कमी है, उसे भी पूरा करने के की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 17 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. जो 19 नवंबर तक चलेगी. —- दूसरे दिन सुकसैना, भीखा व पकड़ी पैक्स की हुई संवीक्षा पलासी. प्रखंड के नौ पैक्सों में 26 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू हो गयी है. यह कार्य 16 नवंबर तक जारी रहेगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को तीन पैक्स सुखसैना, भीखा व पकड़ी का संवीक्षा की गयी. उसके बाद 19 नवंबर तक नाम वापसी होगी व प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किये जायेंगे. वहीं 26 नवंबर को चुनाव होगा. गौरतलब हो कि भीखा पैक्स से अध्यक्ष पद पर दो तृत्थानंद साह व भीखम लाल साह, सदस्य पद पर 09, सुखसैना पैक्स से अध्यक्ष पद पर दो नौशाद आलम व अबु शमा, सदस्य पद पर 09 पकड़ी पैक्स से अध्यक्ष पद पर एक आर्यन मौआर व सदस्य पद पर आठ प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं. ————– विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन फोटो:10- तिथि भोजन में मौजूद प्रखंड संसाधन सेवी व अन्य. नरपतगंज. नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच तिथि भोजन का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक पूनम कुमारी व शिक्षिका अर्चना कुमारी की मौजूदगी में विद्यालय के नामांकित छात्राओं के बीच स्वादिष्ट भोजन कराया गया. इस मौके पर मौजूद प्रखंड संसाधन सेवी मनोज कुमार भारतीय के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक साथ फर्श पर बैठकर बच्चों के साथ तिथि भोजन में पहुंचकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. जानकारी देते हुए प्रखंड संसाधन सेवी मनोज कुमार भारतीय ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में बच्चों के बीच तिथि भोजन का आयोजन किया जा रहा है. तिथि भोजन केंद्र सरकार की एक योजना है. जिसके तहत किसी खास दिन पर सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को विशेष भोजन कराया जाता है. इस योजना का मकसद बच्चों को पौष्टिक भोजन देना है. साथ ही उन्हें समानता का महत्व समझाना है. सरकार की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें