कृषि सलाहकार के विरुद्ध डीएम को दिया आवेदन
प्रतिनिधि, अररियासिकटी प्रखंड के ग्राम पंचायत कौआकोह के ग्रामीणों ने मंगलवार को कृषि सलाहकार के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत में कार्यरत कृषि सलाहकार अभय कुमार राय वसूली कर आपदा प्रभावित लोगों का नाम सूचीबद्ध करता है. आपदा से प्रभावित सही आदमी का नाम सूची में दर्ज नहीं किया […]
प्रतिनिधि, अररियासिकटी प्रखंड के ग्राम पंचायत कौआकोह के ग्रामीणों ने मंगलवार को कृषि सलाहकार के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत में कार्यरत कृषि सलाहकार अभय कुमार राय वसूली कर आपदा प्रभावित लोगों का नाम सूचीबद्ध करता है. आपदा से प्रभावित सही आदमी का नाम सूची में दर्ज नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से जांच कराने व प्रभावित लोगों का नाम सूची में अंकित कराने का अनुरोध किया है. आवेदन पर उपेंद्र मिश्र, चंद्रकांत झा, कृष्ण शंकर झा व अरविंद कुमार मिश्र के हस्ताक्षर हैं. हालांकि कृषि सलाहकार अभय कुमार राय ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार बताया है.