हरियाणा की युवती अररिया में मिली
पुलिस को देख अपहर्ता फरारशादी की नियत से किया गया था अपहरणप्रतिनिधि, ताराबाड़ी हरियाणा से भगायी गयी युवती को बैरगाछी ओपी पुलिस ने बैरगाछी गांव से बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस को घर पहुंचते देख अपहर्ता फरार हो गया. युवती को अररिया बैरगाछी पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सौंप दिया. उसके अपहरण को लेकर हरियाणा […]
पुलिस को देख अपहर्ता फरारशादी की नियत से किया गया था अपहरणप्रतिनिधि, ताराबाड़ी हरियाणा से भगायी गयी युवती को बैरगाछी ओपी पुलिस ने बैरगाछी गांव से बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस को घर पहुंचते देख अपहर्ता फरार हो गया. युवती को अररिया बैरगाछी पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सौंप दिया. उसके अपहरण को लेकर हरियाणा के फरीदाबाद जिला अंतर्गत तीगांव थाना में कांड संख्या 50/15 दर्ज था. मामला युवती के पिता योगेंद्र ने दर्ज कराया था. बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बैरगाछी गांव का मो इम्तीयाज हरियाणा में तीगांव में रह कर मजदूरी करता था. सात मई को वह योगेंद्र की लड़की को शादी की नियत से साथ ले कर फरार हो गया. इसके बाद वह बैरगाछी स्थित अपने गांव आया. इस मामले को ले तीगांव थाना में युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में युवती की बरामदगी व अपहर्ता के तलाश में हरियाणा पुलिस बैरगाछी ओपी पहुंची. बैरगाछी ओपी पहुंचे तीगांव थाना के पुअनि दलबीर सिंह ने बैरगाछी ओपी पुलिस की मदद से युवक के घर छापामारी कर युवती को बरामद कर लिया. हालांकि युवक भागने में सफल रहा.