आंधी के कारण घर गिरने से हुई महिला की मौत
फोटो:9-मृतक महिला रूपा देवी का शव प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत के बरमसिया गांव में सोमवार की मध्य रात्रि आये तूफान व आंधी में घर गिरने से 35 वर्षीय रूपा देवी की मौत हो गयी. मंगलवार को अहले सुबह दहगामा पंचायत के मुखिया सर्जुन मंडल की सूचना पर सिकटी बीडीओ डॉ चंदन चक्रवर्ती, सीओ […]
फोटो:9-मृतक महिला रूपा देवी का शव प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत के बरमसिया गांव में सोमवार की मध्य रात्रि आये तूफान व आंधी में घर गिरने से 35 वर्षीय रूपा देवी की मौत हो गयी. मंगलवार को अहले सुबह दहगामा पंचायत के मुखिया सर्जुन मंडल की सूचना पर सिकटी बीडीओ डॉ चंदन चक्रवर्ती, सीओ प्रेम कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष किंग कुंदन सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. जानकारी अनुसार बरमसिया गांव में रूपा देवी पति समोरी मांझी अपनी बहन रंभा देवी के साथ बच्चों को लेकर घर में सोयी थी. मध्य रात्रि अचानक आयी तेज आंधी से रंभा देवी की नींद खुली तो बच्चों के साथ वह घर से बाहर निकल गयी थी. पर जब तक रूपा देवी घर से निकल पाती, घर गिर गया. दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह मुखिया की सूचना पर पूरा प्रखंड प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा व घटना स्थल को मुआयना करते हुए शव को कब्जा में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. सिकटी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया की यूडी केस दर्ज किया जायेगा तथा इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी जायेगी.