तीर लगने से महिला घायल
घटना रामपुर दक्षिण के वार्ड संख्या 13 कीफोटो:13-घायल महिला प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 13 में सोमवार की रात भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान चले तीर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल समबारा खातून 35 वर्ष पिता मो शमशेर […]
घटना रामपुर दक्षिण के वार्ड संख्या 13 कीफोटो:13-घायल महिला प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 13 में सोमवार की रात भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान चले तीर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल समबारा खातून 35 वर्ष पिता मो शमशेर का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. पीडि़ता के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. आवेदन में उसने बताया है कि भूमि विवाद के कारण उनके रिश्तेदार सह पड़ोसी आमना खातून, खुर्शीद, इरशाद, शाहिद ने उनके साथ मारपीट की व तीर चला कर घायल कर दिया. तीर बायां बाजू व पेट में लगा, जिसे चिकित्सकों ने अस्पताल में निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.