तीन दिनों से हाजत में पड़ा है युवक

फोटो:3-हिरासत में लिया गया युवक प्रतिनिधि, अररियाअररिया पुलिस की कार्यशैली नायाब है. पुलिस की अपनी मनमर्जी है. सोमवार से एक युवक को नगर थाना के हाजत में बंद कर रखा गया है. पूछने पर नगर थाना पुलिस कहती है कि युवक अपराधी है. उसे पूछताछ के लिए हाजत में रखा गया है. इधर युवक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

फोटो:3-हिरासत में लिया गया युवक प्रतिनिधि, अररियाअररिया पुलिस की कार्यशैली नायाब है. पुलिस की अपनी मनमर्जी है. सोमवार से एक युवक को नगर थाना के हाजत में बंद कर रखा गया है. पूछने पर नगर थाना पुलिस कहती है कि युवक अपराधी है. उसे पूछताछ के लिए हाजत में रखा गया है. इधर युवक का कहना है कि वह अपने गांव पलासी थाना क्षेत्र के काचमह गांव से अररिया आया था. पुलिस ने पकड़ कर हाजत में डाल दिया है. मामले में सवाल यह नहीं कि युवक अपराधी है या नहीं. सवाल यह है कि आखिर 48 घंटा से अधिक समय से उसे हाजत में क्यों रखा गया है. इधर पुलिस अवर निरीक्षक सीके टुडू से मिली जानकारी अनुसार हिरासत में लिया गया युवक सिमराहा थाना कांड संख्या 606/14 व कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 120/14 में आरोपी है. इसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. चोरी के मामले को ले दर्ज नगर थाना कांड संख्या 249/14 में युवक को गिरफ्तार किया गया है. बोले एएसपीइधर इस मामले में एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि मामला गंभीर है. इसकी जांच की जायेगी. जो कोई भी इसमें दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version