लिपिकों को विरमित करने का अनुरोध
डीइओ अररिया ने पूर्णिया डीइओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, अररियाकार्यालय के संचिकाओं का प्रभार सौंपने के लिए चार सहायकों को विरमित करने के लिए डीइओ पूर्णिया को अनुरोध किया गया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने पूर्णिया डीइओ को लिखे पत्र में कहा है कि लिपिक जनार्दन प्रसाद, गणेश चौधरी, रणवीर पासवान व रामचंद्र रजक […]
डीइओ अररिया ने पूर्णिया डीइओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, अररियाकार्यालय के संचिकाओं का प्रभार सौंपने के लिए चार सहायकों को विरमित करने के लिए डीइओ पूर्णिया को अनुरोध किया गया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने पूर्णिया डीइओ को लिखे पत्र में कहा है कि लिपिक जनार्दन प्रसाद, गणेश चौधरी, रणवीर पासवान व रामचंद्र रजक को अररिया कार्यालय का प्रभार सौंपने के लिए विरमित करने की कृपा करें. सनद रहे कि ये चारों लिपिक अररिया डीइओ कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में प्रतिनियुक्ति पर रहे सभी लिपिकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए मूल कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया था. इस निर्देश के आलोक में चारों लिपिकों ने संचिकाओं का प्रभार दिये बिना ही पूर्णिया डीइओ कार्यालय में योगदान कर लिया है. संचिकाओं का प्रभार नहीं सौंपने से अररिया कार्यालय का काम बाधित हो रहा है. इसके अलावा सहायक मनीष कुमार वर्मा व वीर नारायण हांसदा को अररिया कार्यालय में कार्य प्रभार प्राप्त करने का भी डीइओ ने निर्देश दिया है.