होमगार्डो ने एसपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

अररिया: 15 मई से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत होमगार्ड जवानों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान जवानों ने लंबित मांगों के समर्थन में व सूबे की सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इसके बाद लंबित मांगों से संबंधित मांग पत्र एसपी विजय कुमार वर्मा को सौंपा. धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:46 AM
अररिया: 15 मई से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत होमगार्ड जवानों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान जवानों ने लंबित मांगों के समर्थन में व सूबे की सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इसके बाद लंबित मांगों से संबंधित मांग पत्र एसपी विजय कुमार वर्मा को सौंपा.

धरना कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव व प्रदेश डेलिगेट सदस्य अभय कुमार झा बबलू कर रहे थे. लगभग पांच सौ से अधिक जवान इसमें शामिल थे.

इस दौरान संघ के पदधारकों ने राज्य संघ के नेतृत्व में लिए गये निर्णय पर चट्टानी एकता कायम रखने का आह्वान साथियों से किया. मौके पर भोला प्रसाद चौधरी, अमित कुमार यादव, भरत लाल मंडल, अशोक कुमार ठाकुर, रईस उद्दीन, दिलीप कुमार विश्वास, प्रमोद मंडल, अजरुन मंडल, विमल प्रसाद यादव, जय प्रकाश पासवान, रघु नंदन राम, विनोद झा सहित अन्य जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version