फोटो:-5-मृत युवक प्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी-कुआड़ी मार्ग पर ततमा टोला कुआड़ी के पास सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार शराब के नशे में बाइक चला रहा था. इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में बाइक सहित जा गिरा और चालक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. कुआड़ी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि मृत युवक राकेश यादव (23 वर्ष) अररिया थाना क्षेत्र के गैयारी गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र था. राकेश अपनी बहन के ससुराल पीरगंज आया था. पीरगंज से राकेश को अपने बहनोई के भाई की बरात कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी जीवछ लाल यादव के यहां जाना था. बरात निकलने के दो घंटे बाद राकेश अपनी बाइक डब्ल्यू बी 60/6004 से शंकरपुर के लिए निकला. उसके बाइक पर गैयारी निवासी चमन लाल यादव भी सवार था, जो रिश्ते में राकेश का मामा है. बाइक पीरगंज पुल को पार कर सीमा सड़क पर स्थित ततमा टोला पहुंची, जहां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. शुक्रवार की सुबह यहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक की नजर उस पर पड़ी. ऑटो चालक ने घायल युवक को पीरगंज पहुंचाया व घटना की जानकारी दी. प्रभारी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन घटना की वजह प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
फोटो:-5-मृत युवक प्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी-कुआड़ी मार्ग पर ततमा टोला कुआड़ी के पास सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार शराब के नशे में बाइक चला रहा था. इस दौरान अचानक अनियंत्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement