सीबीएसइ के 10 वीं की परीक्षा में एपीएस के छात्रों ने लहराया परचम
प्रतिनिधि, अररिया सीबीएसइ बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में इस बार अररिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में अररिया पब्लिक स्कूल के 43 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इसमें ईशा कुमारी, मो शाहनवाज आलम, रीपु दमन, रफत फातमा, दीपा गुप्ता, सूरज कुमार, अतुल आनंद, अतुल […]
प्रतिनिधि, अररिया सीबीएसइ बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में इस बार अररिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में अररिया पब्लिक स्कूल के 43 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इसमें ईशा कुमारी, मो शाहनवाज आलम, रीपु दमन, रफत फातमा, दीपा गुप्ता, सूरज कुमार, अतुल आनंद, अतुल सत्यराज, फराज अहमद, सना परवीन, अबू आमीर व अन्य छात्र व छात्राएं शामिल हैं. वहीं 16 छात्र-छात्राओं ने 9.08 सीजीपीए प्राप्त किया है. वहीं 33 छात्र-छात्राओं ने 9.06 सीजीपीए प्राप्त किया है. स्कूल के मीडिया प्रभारी असरार अहमद ने बताया कि 2015 में कुल 168 छात्र सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. स्कूल के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. स्कूल के निदेशक तुफैल अहमद, प्राचार्य फरहीन अफजाद तथा स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है.