जल्द दें बीएलए की सूची
अररियाः मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों व मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. आयुक्त मतदाता सूची प्रेक्षक के रूप में पहली बार पुनरीक्षण संबंधी कार्य की समीक्षा करने समाहरणालय पहुंचे हुए थे. बैठक के दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों के […]
अररियाः मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों व मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. आयुक्त मतदाता सूची प्रेक्षक के रूप में पहली बार पुनरीक्षण संबंधी कार्य की समीक्षा करने समाहरणालय पहुंचे हुए थे.
बैठक के दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह अनुरोध किया गया कि बुधवार को बीएलए की नियुक्ति कर इसकी सूची निर्वाचन कार्यालय अररिया को एक दो दिनों में सुपुर्द करवायें. निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराने के लिए दावा व आपत्ति का समय दिनांक 1.09.13 से 1.10.13 निर्धारित किया गया है.