युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अपील
जदयू की बैठक प्रतिनिधि, जोगबनीइंदिरा नगर वार्ड संख्या नौ में शनिवार को युवा जदयू नगर अध्यक्ष रंजीत मंडल के आवास पर युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें युवा कमेटी का गठन करने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल जदयू के जिला महासचिव तथा बीस सूत्री सदस्य पप्पू पटेल ने […]
जदयू की बैठक प्रतिनिधि, जोगबनीइंदिरा नगर वार्ड संख्या नौ में शनिवार को युवा जदयू नगर अध्यक्ष रंजीत मंडल के आवास पर युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें युवा कमेटी का गठन करने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल जदयू के जिला महासचिव तथा बीस सूत्री सदस्य पप्पू पटेल ने कहा कि जल्द से जल्द कमेटी का गठन कर इसे अनुशंसा के लिए जिलाध्यक्ष के पास भेजा जायेगा, ताकि युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लगाया जा सके. मौके पर पप्पू पटेल ने कहा कि जदयू की सोच है कि पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाय, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ सके. मौके पर जदयू द्वारा नगर भ्रमण कर नये सदस्यों को भी पार्टी से जोड़ा गया. बैठक में जदयू नगर अध्यक्ष रामजी सिंह, युवा जदयू के महासचिव कुंदन भगत, नौशाद आलम, मुन्ना मंडल, रमेश मंडल, अजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.