profilePicture

भारत -नेपाल पुलिस को करना होगा संयुक्त प्रयास

प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर लगेगी रोकफोटो:5-कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल के रानी के निवर्तमान इलाका प्रहरी प्रमुख के विदाई के लिए रानी नेपाल में स्थित ज्येष्ठ नागरिक समाज कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सामुदायिक सेवा केंद्र रानी के अध्यक्ष योग बहादुर (किशोर) सुब्बा ने नवपदस्थापित प्रहरी प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर लगेगी रोकफोटो:5-कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल के रानी के निवर्तमान इलाका प्रहरी प्रमुख के विदाई के लिए रानी नेपाल में स्थित ज्येष्ठ नागरिक समाज कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सामुदायिक सेवा केंद्र रानी के अध्यक्ष योग बहादुर (किशोर) सुब्बा ने नवपदस्थापित प्रहरी प्रमुख गंगा पोड़ैल को शॉल देकर उनका स्वागत किया. वहीं निवर्तमान इलाका प्रहरी प्रमुख को शॉल व प्रतीक चिह्न देकर विदाई दी. मौके पर निवर्तमान प्रहरी प्रमुख ने कहा कि किसी भी सीमावर्ती क्षेत्र में काम करना मुश्किल व चुनौती से भरा होता है. खास कर जोगबनी सीमावर्ती क्षेत्र जहां नशीली दवा की तस्करी तथा अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी व्यापक पैमाने पर होती है. यहां पुलिस के लिए इन तस्करों पर अंकुश लगाना चुनौती होती है. उन्होंने कहा कि अगर नेपाल और भारत की पुलिस मिल कर कार्य करंे, तो इस क्षेत्र में इन नशीली दवाओं के कारोबारियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सकता है. वहीं पदस्थापित प्रहरी प्रमुख गंगा पोड़ैल ने कहा कि चूंकि यह सीमावर्ती क्षेत्र है, इसलिए उनका पहला उद्देश्य दोनों देशों के आम लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करना होगा. इसके साथ ही नशीली दवा के कारोबारियों पर अंकुश लगाना तथा मानव व्यापार पर रोक लगाना उनकी बड़ी जिम्मेवारी होगी. मौके पर जोगबनी नप उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद चंद्रवंशी तथा युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विकास कुमार विक्की को भी सामुदायिक सेवा केंद्र की तरफ से नशीली दवा के विरुद्ध उनके द्वारा किये गये आंदोलन के लिए सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version