25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज में आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, सड़क हादसों में तीन मरे

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना जीरोमाइल अररिया में हुई. यहां बस से कुचल कर एक शिक्षक की मौत हो गयी. अररिया बैरगाछी सड़क पर रानीपुल के समीप एक पेड़ से टकराने के कारण बाइक चालक की मौत हो गी. वहीं रानीगंज में हुई सड़क दुर्घटना में […]

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना जीरोमाइल अररिया में हुई. यहां बस से कुचल कर एक शिक्षक की मौत हो गयी. अररिया बैरगाछी सड़क पर रानीपुल के समीप एक पेड़ से टकराने के कारण बाइक चालक की मौत हो गी. वहीं रानीगंज में हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.

अररिया: जीरो माइल अररिया में शनिवार को यात्री बस ने एक शिक्षक को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी मो मोइज के रूप में की गयी. मो मोईज जोकीहाट प्रखंड के डुमरिया एकौना प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. जानकारी अनुसार मो मोईज ने स्कूल जाने के लिए कसबा में बस पकड़ी. जीरो माइल अररिया आने पर वे बस से उतरने के क्रम में बस के नीचे आ गये. कुचले जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस हादसे का कारण बनी बस की शिनाख्त में जुट गयी है.

सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, सिकटी थाना क्षेत्र में एबीएम सिकटी सड़क पर शनिवार अहले सुबह स्थित रानी पुल के समीप एक बाइक सवार असंतुलित हो कर सीधे एक पेड़ से जा टकराया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान धूमगढ़ गांव निवासी शंकर शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार शर्मा के रूप में की गयी. हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया. मृतक राजकुमार शर्मा के भाई ने बताया कि घर से वह बाइक लेकर बरदाहा बाजार गया था. लौटने के क्रम में यह घटना घटी.

रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यालय स्थित बरबन्ना पंचायत अंतर्गत जाबुन घाट के समीप एनएच 327 ई पर शनिवार की सुबह बाइक व ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को परिजन रेफरल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया गांव निवासी चालीस वर्षीय राजेंद्र राय शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 डी 8324 से रानीगंज आ रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर रानीगंज से भरगामा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे बालू लदे ट्रक संख्या बीआर 11 एस 4071 से टकरा गये.

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने उन्हें रेफरल अस्पताल लाया. जहां से गंभीर स्थिति के कारण चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल अररिया पहुंचे रानीगंज पुलिस एसआइ राजेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.

वहीं मृतक के बड़े भाई उपेंद्र राय से बयान पर संबंधित ट्रक चालक के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उपेंद्र ने ट्रक चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाने के क्रम में आक्रोशित परिजनों ने घटना स्थल के समीप सड़क जाम कर दिया. और मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलवाने की मांग को करने लगे. इससे लगभग एक घंटा मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. रानीगंज पुलिस एसआइ डीपी यादव, जीवेश कुमार ठाकुर व भरगामा पुलिस के साथ ही स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से सड़क जाम समाप्त करवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें