सक्रिय अपराधियों के जमानतदारों का होगा सत्यापन
प्रतिनिधि, अररिया जमानत पर जेल से बाहर निकले अपराधियों के जमानतदारों का भी अब सत्यापन कराया जायेगा. यह निर्देश एसपी विजय कुमार वर्मा ने दिया. उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि अपराधियों के जमानतदारों के सत्यापन के क्रम में एक जमानतदार फर्जी पाया गया है. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सत्यापन […]
प्रतिनिधि, अररिया जमानत पर जेल से बाहर निकले अपराधियों के जमानतदारों का भी अब सत्यापन कराया जायेगा. यह निर्देश एसपी विजय कुमार वर्मा ने दिया. उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि अपराधियों के जमानतदारों के सत्यापन के क्रम में एक जमानतदार फर्जी पाया गया है. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सत्यापन के बाद जमानतदार के फर्जी पाये जाने के बाद सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों के जमानतदारों के सत्यापन का निर्देश दिया गया है. जमानत पर जेल से बाहर आये अपराधियों में जो अपराध के क्षेत्र में सक्रिय हैं, उसका जमानत रद्द कराने का प्रयास भी पुलिस प्रशासन करेगी. एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण में जनता का भी सहयोग अपेक्षित होगा.