बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशानी

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय में बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजनों में आक्रोश बढ़ रहा है. ऊमस भरी गरमी में उपभोक्ता दिन तो किसी प्रकार से काट लेते हैं, लेकिन रात बमुश्किल कट रही है. कुर्साकांटा निवासी जितेंद्र गोस्वामी, राजू गुप्ता, मो साहा, मो निजाम, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष झमेली ठाकुर, सरपंच संघ प्रदेश सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय में बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजनों में आक्रोश बढ़ रहा है. ऊमस भरी गरमी में उपभोक्ता दिन तो किसी प्रकार से काट लेते हैं, लेकिन रात बमुश्किल कट रही है. कुर्साकांटा निवासी जितेंद्र गोस्वामी, राजू गुप्ता, मो साहा, मो निजाम, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष झमेली ठाकुर, सरपंच संघ प्रदेश सचिव मो शमशुल, प्रणव गुप्ता, उमेश साह आदि ने कहा कि कनीय अभियंता पहले कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में रहते थे. इससे विद्युत आपूर्ति में सुधार था, लेकिन अचानक से वे जिला मुख्यालय में चले गये हैं. इसके कारण उपभोक्ता उनसे संपर्क स्थापित करने में सफल नहीं हो पाते हैं. ऊमस भरी गरमी को देख कर सभी उपभोक्ता नियमित बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं ऐसा नहीं होने पर विद्युत विभाग व उसके उदासीन कर्मियों के विरुद्ध सड़क पर उतरने की बात कर रहे हैं. इधर कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि विद्युत की आपूर्ति जिला से की जा रही है. आंधी तूफान के कारण बिजली तार के टूटने के कारण परेशानी हो रही है. इसे दुरुस्त करने का काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version