सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा
फोटो:19- बैठक में उपस्थित बसपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाबहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को शिवपुरी में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश राम ने की. बैठक में विभिन्न प्रखंड से कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मौजूद बासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सभी 243 […]
फोटो:19- बैठक में उपस्थित बसपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाबहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को शिवपुरी में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश राम ने की. बैठक में विभिन्न प्रखंड से कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मौजूद बासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी बिहार में किसी के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के आह्वान किया कि वे आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अररिया की छह विधान सभा सीटों पर बसपा का परचम लहराने का आह्वान किया. बैठक को पूर्व लोस प्रत्याशी मो अयाजउद्दीन, मो हातिम, मंगल राम, पृथ्वी चंद राम, इंदिरा देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर रामदेव राम, कमलेश्वरी, योगेंद्र कंजर के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.