सेवानिवृत्त अस्पताल कर्मियों को दी विदाई

प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित पांच स्वास्थ्यकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में वार्ड अटेंडेंट राम नारायण पासवान, अचिकित्सीय सहायक उपेंद्र कुमार रजक, एएनएम कमला रानी दत्ता, यशोदा देवी, निर्मला कुमारी को अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र व शॉल उपहार स्वरूप भेंट कर विदाई दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित पांच स्वास्थ्यकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में वार्ड अटेंडेंट राम नारायण पासवान, अचिकित्सीय सहायक उपेंद्र कुमार रजक, एएनएम कमला रानी दत्ता, यशोदा देवी, निर्मला कुमारी को अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र व शॉल उपहार स्वरूप भेंट कर विदाई दी गयी. मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ जयनारायण प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, डॉ अजय कुमार, बीएचएम मनोहर कुमार प्रीमांशु ने सेवानिवृत्त पांचों अस्पताल कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह में मुख्य रूप से डॉ हरि किशोर सिंह, डॉ एमपी गुप्ता, डॉ आनंद कुमार, डॉ अलि अकबर अंसारी, डॉ शीला कुंवर सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version