प्रेरकों को मिली जानकारी

फोटो:21-बैठक में उपस्थित साक्षरता कर्मी प्रतिनिधि, फारबिसगंज साक्षरता अभियान से जुड़े प्रखंड के सभी पंचायत के प्रेरकों की विशेष बैठक रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 9:05 PM

फोटो:21-बैठक में उपस्थित साक्षरता कर्मी प्रतिनिधि, फारबिसगंज साक्षरता अभियान से जुड़े प्रखंड के सभी पंचायत के प्रेरकों की विशेष बैठक रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. बैठक में पारिवारिक सर्वे व साक्षरता अभियान के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा भी की गयी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापकों व प्रेरकों का प्रशिक्षण चार जून को कार्यालय में ही आयोजित किया जायेगा. इसमें विभिन्न आपदाओं की जानकारी व विद्यालय में उपलब्ध संसाधन से आपदा से निबटने की जानकारी दी जायेगी. बैठक में टीओटी प्रभारी कमर मासूम, प्रखंड समन्वयक अमरनाथ झा के अलावा प्रखंड समन्वयक सरस्वती कुमारी, प्रेरकों में उमर अलि, पालनी देवी, अर्चना देवी, साधना देवी, सियाराम मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version