चोरी करते पकड़ाया किशोर
प्रतिनिधि, नरपतगंज ऑटो चालक का रुपया व मेमोरी कार्ड चोरी करते रविवार को एक किशोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. इसको लेकर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 205/15 दर्ज किया गया. नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया गिरफ्तार किशोर मधुरा उत्तर पलार का अब्दुल जब्बार का पुत्र मो कुरबान है. ऑटो चालक जलाउद्दीन के आवेदन […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज ऑटो चालक का रुपया व मेमोरी कार्ड चोरी करते रविवार को एक किशोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. इसको लेकर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 205/15 दर्ज किया गया. नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया गिरफ्तार किशोर मधुरा उत्तर पलार का अब्दुल जब्बार का पुत्र मो कुरबान है. ऑटो चालक जलाउद्दीन के आवेदन पर कांड अंकित किया गया. गिरफ्तार मो कुरबान के पास से नकद 16 सौ रुपये व मेमोरी कार्ड बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. ऑटो चालक सुपौल के ललित ग्राम से यात्रियों को लेकर नरपतगंज आ रहा था.