आशा को मिली टीबी से बचाव की जानकारी
अररिया. टीबी रोग की रोकथाम व इसके इलाज के प्रति जागरूक करने के लिए आशाओं का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ. रेड क्रास भवन अररिया में संचालित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आशा को टीबी रोग के लक्षण, इससे बचाव व इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. […]
अररिया. टीबी रोग की रोकथाम व इसके इलाज के प्रति जागरूक करने के लिए आशाओं का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ. रेड क्रास भवन अररिया में संचालित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आशा को टीबी रोग के लक्षण, इससे बचाव व इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. ग्रामीण बाल व मानव विकास समिति द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की दर्जनों आशा ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की सफलता में आद्रा इंडिया ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मो मोइज ने कहा कि टीबी रोग की पहचान आसानी से की जा सकती है. रोगी के बलगम की जांच से रोग का पता सहज ही लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में टीबी के जांच व इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था है. संदेह होने पर कोई भी व्यक्ति इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.