सड़क के साथ हो नाला का निर्माण
अररिया: नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 13 में जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था न होने से यहां के निवासी परेशान रहते हैं. कृष्ण घरा से पूरब घनी आबादी है. पूर्वी छोर पर कब्रिस्तान है. गली वाली सड़क या तो कच्ची है या फिर ईंट सोलिंग. हां एक दो पीसीसी सड़क भी है. अनंत मिश्र […]
अररिया: नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 13 में जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था न होने से यहां के निवासी परेशान रहते हैं. कृष्ण घरा से पूरब घनी आबादी है. पूर्वी छोर पर कब्रिस्तान है. गली वाली सड़क या तो कच्ची है या फिर ईंट सोलिंग. हां एक दो पीसीसी सड़क भी है. अनंत मिश्र लॉज से मुन्ना दूबे के घर तक बनायी जा रही पीसीसी सड़क को लेकर भी स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जतायी. हालांकि यह मुहल्ला पनार नदी के किनारे है, पर नाला नहीं रहने के कारण जल निकासी की बड़ी समस्या है. लोगों ने एक स्वर से कहा कि नप प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता. जबकि इस मुहल्ले की आबादी लगभग चार हजार है.
बाले वार्डवासी
वार्डवासी गणोश प्रसाद ने बताया कि सड़क निर्माण को ले बेडमिसाली डाला गया है. सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक ने बोर्ड भी नहीं लगाया है. इससे योजना की पूरी जानकारी भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि वे सड़क निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सड़क के साथ नाला का भी निर्माण जरूरी है.
नाला नहीं बनाये जाने से जल-जमाव से लोगों को परेशानी होती है. प्राक्कलन बनाने के दौरान उसमें नाला निर्माण को भी जोड़ा जाना चाहिए.
वहीं रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस घनी आबादी में सड़क किनारे नाला नहीं होने से लोग जल-जमाव से परेशान रहते हैं. नप को टैक्स देते हैं, पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पीसीसी सड़क सड़क बन रही है, वहां पहले पहले ईंट सोलिंग सड़क थी. ईंट उखाड़ कर बेडमिसाली डाल दिया गया है. उन्होंने भी नाला निर्माण आवश्यक बताया.
धर्मेद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि इस मोहल्ले की मुख्य परेशानी जल निकासी की व्यवस्था का नहीं होना है. सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण भी कराया जाना चाहिए. गली वाली सड़कों का निर्माण आवश्यक है.
इधर वार्ड वासी राकेश रंजन वर्मा उर्फ मिट्ठ ने बताया कि वार्ड में नाला की तो कमी है ही. इसके साथ ही वार्ड में बिजली योजना के तहत कराया जा रहा काम भी बहुत ही धीमा है. वार्डवासी जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. नप में जल कर देने के बाद भी नगर वासियों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल पा रही है.