सेवानिवृत्त हवलदार को दी विदाई
विदाई समारोह के दौरान सेवांत लाभ का दिया गया चेकफोटो:11-सेवांत लाभ का चेक देते एसपी विजय कुमार वर्मा प्रतिनिधि, अररिया हवलदार परेश चंद्र मंडल के सेवानिवृत्ति पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने उन्हें शॉल व गीता के साथ सेवांत […]
विदाई समारोह के दौरान सेवांत लाभ का दिया गया चेकफोटो:11-सेवांत लाभ का चेक देते एसपी विजय कुमार वर्मा प्रतिनिधि, अररिया हवलदार परेश चंद्र मंडल के सेवानिवृत्ति पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने उन्हें शॉल व गीता के साथ सेवांत लाभ से संबंधित राशि का चेक भी प्रदान किया. इस अवसर पर एसपी श्री वर्मा ने बताया कि ग्रुप बीमा की राशि श्री मंडल के खाते में डाल दी गयी है. ग्रेच्युटी व अवकाश संबंधी राशि का चेक इन्हें दिया गया है. भविष्य निधि की राशि का भी जल्द भुगतान कर दिये जाने की बात एसपी ने कही. एसपी ने सेवानिवृत्त हवलदार से कहा कि नौकरी से रिटायर हुए हैं समाज से नहीं. समाज में रह कर बेहतर काम करें, ताकि समाज को नयी दिशा मिले. मौके पर मेजर महेश प्रसाद सिंह, लाइन बाबू राम निवास सिंह, एसआइ जमील अहमद खान सहित एसपी कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.