अनियंत्रित स्कूल बस ने मारी ठोकर
दो घायल, एक की स्थिति नाजुक, रेफरप्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए पर इंडेन गैस गोदाम मटियारी के समीप सोमवार की सुबह बथनाहा की ओर जा रही एक स्कूल बस की ठोकर से दो लोग घायल हो गये. दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें एक की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर […]
दो घायल, एक की स्थिति नाजुक, रेफरप्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए पर इंडेन गैस गोदाम मटियारी के समीप सोमवार की सुबह बथनाहा की ओर जा रही एक स्कूल बस की ठोकर से दो लोग घायल हो गये. दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें एक की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया. उसकी पहचान नहीं हो पायी है, क्योंकि घटना के बाद से वह बेहोश है. वहीं घायल परवाहा वार्ड संख्या 12 मियांहाट निवासी मो इसराइल ने बताया कि वह साइकिल से काम करने के लिए मटियारी जा रहा था. इसी दौरान एक स्कूल बस ने पीछे से धक्का मार दिया. हादसे के बाद चालक स्कूल बस लेकर फरार हो गया.