नहीं हो रही हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी
एसपी को दिया आवेदनप्रतिनिधि,जोकीहाटथाना क्षेत्र के सिसौना टोला करबला में 26 मई को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल अब्दुल रसीद की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसको लेकर जोकीहाट थाना में हत्या से जुड़ा कांड संख्या 140/15 दर्ज है. घटना के सात दिन बाद भी मामले में किसी आरोपी की […]
एसपी को दिया आवेदनप्रतिनिधि,जोकीहाटथाना क्षेत्र के सिसौना टोला करबला में 26 मई को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल अब्दुल रसीद की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसको लेकर जोकीहाट थाना में हत्या से जुड़ा कांड संख्या 140/15 दर्ज है. घटना के सात दिन बाद भी मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मृतक अब्दुल रसीद के बड़े भाई हाजी मो इसलाम ने सोमवार को एसपी को आवेदन देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी घर से फरार हैं.