आमसभा को रद्द करने की मांग
प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड के पैकपार मुसलिम टोला में सेविका चयन के दौरान पड़ोसी जिला सुपौल के लोगों के आमसभा में शामिल होने को ले कर वार्ड सदस्य ने बीडीओ भरगामा को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि एक पक्ष के लोगों ने सीमावर्ती जिले के दबंग लोगों के सहारे आमसभा करायी. स्थानीय वार्ड […]
प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड के पैकपार मुसलिम टोला में सेविका चयन के दौरान पड़ोसी जिला सुपौल के लोगों के आमसभा में शामिल होने को ले कर वार्ड सदस्य ने बीडीओ भरगामा को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि एक पक्ष के लोगों ने सीमावर्ती जिले के दबंग लोगों के सहारे आमसभा करायी. स्थानीय वार्ड सदस्य जो इस आम सभा के अध्यक्ष होते हैं. उनके विरोध के बावजूद आमसभा की गयी व सेविका का गलत ढंग से चयन किया गया. आवेदन में आम सभा को रद्द करते हुए चयन को रद्द करने की मांग की गयी है. दस माह से नहीं मिला पेंशन प्रतिनिधि, भरगामादस माह से प्रखंड के सभी प्रकार के पेंशनधारियों को पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. इस कारण पेंशनर मायूस हंै. बताया जाता है कि पूर्व में पेंशन धारियों ने अपना अपना बैंक अकाउंट खुलवा कर संबंधित लोगों के पास जमा कर दिया है, लेकिन दस माह बीत जाने के बाद भी उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं जा रही है. इसको ले लाभुक प्रखंड कार्यालय व बैंक शाखा का चक्कर लगा रहे हैं. जिला पार्षद मुस्ताक खां ने पेंशन राशि नहीं मिलने पर दुख जताते हुए कहा कि लोगों के हित के लिए चलायी जाने वाली योजना में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लाभुकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने प्रशासन से यथाशीघ्र पेंशन वितरण की मांग की है.