नौ को पटना जायेंगे कार्यकर्ता
फारबिसगंज: 10 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले राकांपा के प्रांतीय सम्मेलन की सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष नासिर अंसारी की अध्यक्षता में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकांपा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल ने कहा कि सम्मेलन में राकांपा […]
फारबिसगंज: 10 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले राकांपा के प्रांतीय सम्मेलन की सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष नासिर अंसारी की अध्यक्षता में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकांपा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल ने कहा कि सम्मेलन में राकांपा के केंद्रीय अध्यक्ष शरद पवार, महासचिव सह सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर सहित राकांपा के दर्जनों केंद्रीय नेता व राज्य के विधायक, सांसद व विधान पार्षद भाग लेंगे. सम्मेलन में भाग लेने के लिए नौ जून को बड़ी संख्या में राकांपा कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह, मो तैय्यब, अजय दूबे सहित बड़ी संख्या में राकांपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.